रक्सौल, १० असोज । भाजपा जिला महिला मोर्चा रक्सौलके नेतृत्वमें सफलता पूर्वक निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविरका आयोजन किया गया। कार्यक्रममें विशेष अतिथिके रूपमें प्रदेश महिला मोर्चा से ज्योतिराज गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार, नगर अध्यक्ष मंटू गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अनुराधा शर्मा, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रीति खंडेलवाल, जिला मंत्री मीरा कुशवाहा एवं अनुमंडल अस्पताल रक्सौलके डॉ. विवेक कुमार, डॉ. अजय कुमार, डॉ. रोहित कुमार और डॉ. समीर अख्तरको सम्मानित किया गया।
कार्यक्रमका संचालन महिला मोर्चा महामंत्री पार्वती तिवारीने किया। इस शिविरमें स्थानीय नागरिकोने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श सेवाओंका लाभ उठाया। शिविरमें विशेष रूपसे लगभग 60 बच्चोंको आरएसएस (आरोग्य स्वास्थ्य सेवा) वितरित किया गया तथा 150 से अधिक लोगोंकी स्वास्थ्य जांचकी गई, जिसमें 60 बच्चे, 50 महिलाएं और 40 पुरुष शामिल थे। जांचके अनुसार दवाइयाँ भी निःशुल्क प्रदानकी गईं और सभी स्कूली बच्चोंको ओआरएस पैकेट वितरित किए गए।
महिला मोर्चा महामंत्री पार्वती तिवारी ने कहा कि हमारा यह प्रयास समाजके बच्चों और नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशामें है। हम भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। उन्होंने अनुमंडल अस्पताल रक्सौलके डॉ। रवि रंजन और पूरी चिकित्सा टीम का सहयोग के लिए आभार जताया।
इस अवसर पर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष अमृता शर्मा, महामंत्री निक्की मिश्रा, कोषाध्यक्ष प्रिया गुप्ता सहित महिला मोर्चाकी पूरी टीम एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
महिला मोर्चाके नेतृत्व में आयोजित यह शिविर समाजके हर वर्गके लिए स्वास्थ्य जागरूकता और सुविधाकी दिशामें एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। कार्यक्रममें बड़ी संख्यामें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग उपस्थित थे। संगठनने इसे समाजसेवा और जनकल्याणकी दिशामें एक छोटा लेकिन सार्थक कदम बताया।